कासगंज: कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित निपुण भारत मिशन,एमडीएम टास्क फोर्स समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न।

30 दिसम्बर, 2024 कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित निपुण भारत मिशन, आपरेशन कायाकल्प, अनुश्रवण समिति, एमडीएम टास्क फोर्स समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न।निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत विद्यालयों में बेहतर शैक्षिक वातावरण सृजित कर बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाये और विद्यालयों में साफ-सफाई की उचित व्यवस्थायें रखें – मुख्य विकास अधिकारी* कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित निपुण भारत मिशन, आपरेशन कायाकल्प अनुश्रवण समिति, एमडीएम टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये प्राथमिक विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प अभियान के तहत कराये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराकर शैक्षिक वातावरण को और अधिक बेहतर बनायें। स्कूली बच्चों को अच्छी शैक्षिक सुविधायें उपलब्ध करायें। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में शासन द्वारा निर्धारित कराये जा रहे कायाकल्प कार्यों की गहन समीक्षा करते हुये कहा कि जो काम अभी अधूरे हैं, उन्हें शीघ्रता से पूरा कराया जाये। कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। विद्यालयों में बेहतर शैक्षिक वातावरण सृजित कर बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाये। छोटे छोटे बच्चों की पढ़ाई में रूचि पैदा करने के लिये भरपूर प्रयास किये जायें। विद्यालयों के कायाकल्प के कार्य को ग्राम पंचायत, नगर निकाय व बेसिक शिक्षा विभाग के मध्य लक्ष्य निर्धारित करते हुये बॉटा गया है। सभी विद्यालयों में कायाकल्प कार्यों का पूर्ण होना आवश्यक है जो चयनित है उन कार्याे को पहले कराया जायें अधिकांश विद्यालयों में कायाकल्प के मानकों के अनुरूप कार्य हो रहा है। बैठक में उपजिलाधिकारी अनेक पाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, ईओ, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Comment