जनपद कासगंज में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान शासन स्तर से हस्ताक्षरित हुये एमओयू को धरातल पर लाने के लिये अद्यतन प्रगति पर विचार विमर्शमुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल पर ई श्रेणी ग्रेड आने पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये अपनी प्रगति में सुधार लायें- मुख्य विकास अधिकारीनवम्बर माह में ईज आफ डूइंग विजनेस में जनपद का रैंक प्रथम स्थान पर रहा हैनिवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन लम्बित न रखे जायें बैकांे द्वारा ऋण वितरण की प्रगति में सुधार लाने के दिये निर्देश- अपर जिलाधिकारीश्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले के आयोजन में उद्योग बन्धुओं को आने के लिए अग्रह किया गया।प्रदेश व देश के जाने माने कंपनी दिनांक 28 दिसम्बर 2024 को भर्ती करेंगे जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न, फोन पे, ओवरड्राइव एसबीआई लाइफ इन्शुरेन्स आदि।रोजगार मेले में इच्छुक अभ्यर्थियों जिनकी योग्यता हाईस्कूल,इंटर,आईटीआई,स्नातक है ऐसे कुछ युवाओं को अधिकतम रुपए 22000 तक मानदेय की नौकरी प्राप्त कर सकते हैकासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन एवं अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त जिला उद्योग द्वारा बिन्दुवार एजेण्डा पढते हुए उद्योग बन्धुओ की समस्याओ से मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य विभागो को अवगत कराया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने एजेण्डा को पढते हुये विगत बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन व कार्यवृत्त प्रेषण की पुष्टि, जनपद में नये ओद्योगिक आस्थान विकसित करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श, औद्योगिक आस्थान इस्माइलपुर रोड कासगंज की जल निकासी की समस्या के सम्बन्ध मंे विचार, निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन लम्बित आवेदन पत्रों की समीक्षा, विभागीय रोजगार परक योजनाओं की समीक्षा, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना का प्रगति समीक्षा, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत प्रगित समीक्षा, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (नई योजना), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की समीक्षा, पी0एम0 विश्वकर्मा योजना का प्रचार प्रसार कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिये निर्देश दिय। मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल पर ई श्रेणी लाने वाले विभागों को निर्देश दिये अपनी प्रगति में अधिक से अधिक सुधार लायें।
उन्होंने कहा कि नवम्बर माह में ईज आफ डूइंग विजनेस में जनपद का रैंक प्रथम स्थान पर रहा है जनपद के विभिन्न 14 विभागों के 78 एमओयू हस्ताक्षरित हुये है जिनमें कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, डेयरी विकास विभाग, चिकित्सा शिक्षा, एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन, मत्स्य विभाग, वन विभाग, हथकरघा, उद्यान विभाग, आवास विकास, तकनीकी शिक्षा, पर्यटन विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य है जिसमें रू0 807.17 करोड़ पूजी निवेश एवं 2720 रोजगार सृजन प्रस्तावित है। बैठक में सभी विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन लम्बित न रखने के निर्देश दिये गये। निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित स्वीकृतियों/लाइसेंस अनापत्तियों के त्वरित निस्तारण हेतु ऑनलाइन कार्य किया जा रहा है तथा ईज आफ डूइंग बिजनेस के आधार पर प्रदेश में जनपदों की रैकिंग निर्धारित हो रही है सम्बन्धित विभाग निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त हो रहे आवेदन/ग्रीवांसिंस का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता से करने का कष्ट करें ताकि जनपद कासगंज रैंकिग में उत्तरोत्तर प्रगति हो सके। बैठक में जिला कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, एलडीएम, उद्योग बन्धु गौरी शकर शर्मा, सतीश गुप्ता, गोपाल माहेश्वरी सहित समस्त बैंकर्स अन्य विभागीय अधिकारियो के साथ उद्योग बन्धु भी उपस्थित रहे