आज 19जुलाई 2023को समाज बादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हाफिज गांधी ने बाढ़ पीड़ित गांव में पहुंचे जहां गंगा के किनारे बसे हुए गांव नगला हंसी राजेपुर कुर्रा नरदोली आदि गांव में पहुंचे और वहां के लोगों के दर्द को समझा उन्होंने बताया की काफी गांव है जिसमे पानी भर गया है जहां के लोगों का जन जीवन व्यस्त हो गया है गांव में पानी आने से पशुपालक भी परेशान है आनेजाने का संपर्क मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है लोगों और पसुयों में बीमारी आदि का खतरा बड सकता है जिसमे खासकर स्वास्थ्य विभाग को गांव में टीम भेज कर जानकारी लेना चाहिए जैसा की गांव बालों ने बताया हमारे यहां हर साल फसल मारी जाती है लेकिन यह गांव फर्रुखाबाद और पटियाली बॉर्डर में आते है यहां चुनाव पर सारे राजनीतिक दल आते है और झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं कोई सुनने वाला नहीं है वहां के लोगों ने राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी को बताया कि यहां पर एक बांध का निर्माण हो जाए जिससे पानी गांव के अंदर ना आए हमारी हर साल फसल बर्बाद हो जाती हैं हमें कोई मुआवजा नहीं मिलता ग्रामीण लोगों के साथ साथ अब्दुल हाफिज गांधी ने उनकी समस्या को सुना और उनकी आवाज को प्रशासन तक पहुंचने का आश्वासन दिया उन्होंने ग्राम प्रधान से भी बात की उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग और स्वास्थ्य विभाग से इन आपदा पीड़ित गांव पर नजर रखने के लिए अनुरोध किया है