कासगंज :विकास भवन में अनदेखी और लापरवाही का आलम?


कासगंज। विकास भवन में कार्यरत नाजिर फीरोज अहमद को उच्च अधिकारियों का इस कदर संरंक्षण प्राप्त है कि उसके द्वारा आम जनमानस को मिलने वाली स्वच्छता जैसी सुविधाएं भी नसीब नहीं हो पा रहीं है। दूर दराज से आने वाले पुरुष व खासकर महिलाओं को न तो पीने का साफ पानी ही नसीब होता है और न हीं ये शौचालय का प्रयोग ही कर पाते हैं । विकास भवन स्थित शौचालय गंदगी से बजबजा रहा है जिसकी महीनों से सफाई नहीं कराई गई है । खुले आम स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने का कार्य नाजिर द्वारा किया जा रहा है। जरूरी है इस पर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दें।