कासगंज : ग्राम रमपुरा में चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुना गया

विकासखंड पटियाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रमपुरा में चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुना गया . कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने की मुख्य विकास अधिकारी ने एक-एक करके समस्या को सुना तथा कुछ समस्याओं को मौके पर ही निदान किया गया तथा कुछ समस्या का निस्तारण के लिए पात्र एवं गरीब असहाय महिला एवं पुरुषों को बता गया के जिन लोगों की वृद्धावस्था पेंशन नहीं आ रही है वह अपने अपने सभी लोग फार्म ऑनलाइन करा दें तथा राशन कार्ड की पात्र सूची मैं जो लोग आते हैं वह लोग भी अपने ऑनलाइन फार्म भरवा कर जमा कर दें साफ सफाई गांव की देखकर बहुत ही खुश हुए तथा गांव में बना सचिवालय को भी बहुत अच्छा बताया व संयुक्त रूप से मुख्य विकास अधिकारी कासगंज उपजिलाधिकारी पटियाली खंड विकास अधिकारी पटियाली ग्राम प्रधान रम्पुरा ने सचिवालय के प्रांगण में वृक्षारोपण रोपण किया तथा मुख्य बिकास अधिकारी ने सभी लोंगो को पाँच पाँच पौधे लगाने को कहा इस दौरान उप जिलाधिकारी पटियाली प्रेम नारायण खंड विकास अधिकारी पटियाली मनीष कुमार प्रधान अनीता शाक्य प्रधान प्रतिनिधि भारत सिंह शाक्य पुत्तू लाल शाक्य नाथूराम ब्रजकिशोर ज्ञान सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

सवांददाता: गौरव शाक्य