कासगंज-पेंशन बहाली की मांग हुई तेज, कलेक्ट्रेट पर हुआ जबरदस्त प्रदर्शन

कासगंज- पुरानी पेंशन बहाली सहित बिभिन्न लम्बित मांगों को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन सहित जनपद के तमाम संगठनों ने कलेक्ट्रेट कासगंज पर एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया,सभी संगठनों ने एक राय होकर मांग की है कि 1 अप्रैल 2005 से बंद हुई पुरानी पेंशन कर्मचारियों को दी जाए जिससे वह अपने रिटायरमेंट होने के बाद की जिंदगी आसानी से जी सकें ,कर्मचारी ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब नेतागण पुरानी पेंशन ले रहे हैं तो अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ भेदभाव क्यों, जब कर्मचारी अपनी पूरी जिंदगी सरकारी सेवा करने में गुजार देते हैं अंत समय में बुढ़ापे का सहारा पेंशन से सरकार ने उनको दूर कर दिया है जो बहुत ही चिंता का विषय है सहावर से शिक्षक नेता मंजू सोलंकी ने कहा जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा सहावर ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष इंद्र कुमार ने कहा प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर यह धरना प्रदर्शन किया गया है जब तक सरकार हमारी मांगे मान नहीं लेती है तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा अग्रिम रणनीति प्रदेश स्तरीय संगठन द्वारा बनाई जा चुकी है या तो सरकार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करें या सब नेताओं की भी बंद करे, शिक्षक नेता जमीर आलम ने सरकार की इस तानाशाही पूर्ण रवैए की निंदा की और कहा इस प्रकार के भेदभाव पूर्ण रवैये से पुरानी पेंशन से बंचित अधिकारियों एवं कर्मचारियों में काफी रोष है,इस धरना प्रदर्शन में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष खूबेन्द्र लोधी,ट्रेजरी से के0के0 सिंह,लेखपाल संघ से सोमेन्द्र एवं सर्वेश कुमार,सिचाई विभाग से रमेश चंद्र जी,राजस्व से नरेन्द्र सिंह,अमीन संघ से उमेश चंद्र, शिव कुमारी,अध्यक्ष प्रा0शि0 संघ सहावर से इंद्र कुमार,रतन प्रकाश, मंजू सोलंकी,मलखान सिंह तेज प्रकाश शर्मा, प्रदीप कुमार, मीरा, विमला सौरव पारुल शर्मा ,वंदना संगम पूजा शैली कटियार,दीपक माहेश्वरी ,सौरव मिश्रा, अवधेश कुमार, बीरपाल सिंह, धर्मेंद्र, ज्ञानेश कुमार,सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक/शिक्षिकायें ,अधिकारी एवं सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

सवांददाता : गौरव शाक्य