कासगंज : पटियाली के होनहार को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई-शोध को मिली एक करोड़ रुपए की चिवनिंग स्कॉलरशिप

पटियाली।क़स्बे के होनहार युवा आर्किटेक्ट व शहरी डिजाइनर रियाजुल समद बिन मोहम्मद को इंग्लैंड की प्रतिष्ठित चिवनिंग स्कॉलरशिप-2024 से सम्मानित किया गया है यह स्कॉलरशिप ब्रिटेन (यूके) के फ़ॉरेन,कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (एफसीडीओ) और कैम्ब्रिज ट्रस्ट द्वारा एक करोड़ रुपए की वित्तपोषित चिवनिंग स्कॉलरशिप में चयन हुआ है। यह छात्रवृत्ति इन्हे विश्व की सबसे प्रतिष्ठित जानी-मानी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एम. फ़िल की पढ़ाई और शोध करने के लिए प्रदान की गई है।इस वर्ष कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एम.फ़िल. के लिए चुने गए भारत के एकमात्र आर्किटेक्ट चिवनिंग स्कॉलर है।

पटियाली के मोहल्ला चौक मैन बाज़ार निवासी रियाजुल समद बिन मोहम्मद की शुरुआती शिक्षा पटियाली में नाना डॉ. नुसरत अली के घर पर हुई क्योंकि बचपन में ही इनके पिताजी मोहम्मद बिन मोईन का निधन हो गया था तब तीन बच्चों की सरपरस्ती की ज़िम्मेदारी विधवा माँ बदर जहाँ पर आ गई जो शिक्षा का महत्व व ताकत को समझती थी इसलिए बच्चों के बेहतर भविष्य और शिक्षा के लिए दिल्ली जाकर रहने लगी जिसका नतीजा यह निकला कि बेटी गवर्नमेंट टीचर बन गई और छोटा बेटा बीएससी में अध्ययनरत है।

रियाजुल समद बिन मोहम्मद ने बी. आर्क. की डिग्री गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर, लखनऊ
एम. आर्क. (मास्टर ऑफ़ अर्बन डिजाइन ) की डिग्री स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली से प्राप्त की है।

वर्ष 2022 में एक वर्षीय फ़्रांस फ़ेलोशिप के दौरान पेरिस में कई महत्वपूर्ण शोध और प्रोजेक्टों पर उत्कृष्ट कार्य करने पर फ़्रांस सरकार ने वाईयूडीएपी फेलो के रूप में सम्मानित किया गया था।

नई दिल्ली में आयोजित यूनिस्को वर्ल्ड हेरिटेज यंग प्रोफेशनल फोरम 2024 में भाग लेने वाले 31 देशों के 50 युवा पेशेवरो में एक थे इन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

रियाजुल समद बिन मोहम्मद द्वारा स्थापित स्टार्टअप आरयूएसबीएम (RUSBM) स्टूडियो को डॉ. कलाम युवा स्टार्टअप अवार्ड्स-2024 देकर सम्मानित कर देश के शीर्ष 50 स्टार्टअप में शामिल किया है।

वर्तमान में रियाजुल समद बिन मोहम्मद जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली की फैकल्टी ऑफ़ आर्किटेक्चर एंड एकिस्टिक्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।

इंग्लैंड की विश्व विख्यात कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और चिवनिंग स्कॉलरशिप में चयन होने पर रियाजुल समद बिन मोहम्मद और उनके परिवार को शुभ चिंतकों द्वारा बधाई देने और ख़ुशिया मनाने का दौर शुरू हो गया।
यह पटियाली के सोशल एक्टिविस्ट शाहिद मलिक के भांजे हैं।

अनुभूति सेवा समिति के प्रेरणास्रोत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अंशुमान यादव और समिति की अध्यक्ष किरण यादव ने रियाजुल समद और उनके परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा यह उपलब्धि निश्चित ही हर्षित और गर्वित करने वाली , प्रेरणादायक एवं सीख देने वाली है , जिसके लिये यह समस्त जनपद व पटियाली वासियो की ओर से बधाई के पात्र है।

Leave a Comment