कासगंज : पटियाली उपजिला अधिकारी ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण

कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा में बना कान्हा गौशाला का आज उप जिलाधिकारी महोदय ने अचानक निरीक्षण किया उन्होंने गौशालयों में देखिए व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा की ठंड के समय में गांव को ठंड से बचने के लिए तिरपाल लगाए जाएं जिससे गायों को ठंड से बचाया जा सके उन्होंने सम्बघित को गौवंशों को शीत लहर से बचाव हेतु कदष्ट अलाव एवं तिरपाल लगाने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं करने हेतु निर्देशित किया गया उन्होंने गाय की चारा व्यवस्था आदि को भी जाना की गाय ठीक से खा रही है अथवा नही

Leave a Comment