कासगंज : नगर गंजडुंडवारा कॉंग्रेस कार्यालय मे मनाई गई पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि

जनपद के कॉंग्रेश कार्यालय मे पालीवाल की कोठी मे आज दिनांक 27 मई 2030 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि मनाई गई आधुनिक आधुनिक भारत का निर्माण करने वाले देश का भविष्य सजाने वाले आईआईटी आईआईएम भाखड़ा नांगल बांध जैसी योजनाओं को साकार करने वाले पंडित नेहरू को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई नगर गंजडुंडवारा के कांग्रेस कार्यालय के विकास खंड कार्यालय पर जिला अध्यक्ष अदनान खान महासचिव अजय मिश्रा सोशल मीडिया से रविंद्र कुशवाहा प्रदेश सचिव सोशल मीडिया से फैल स्थान नगर अध्यक्ष नगर अध्यक्ष आरिफ अली मुस्लिम रजा उस्मान अंसारी मोहम्मद इसराइल सभासद मोहम्मद आरिफ अली मोहम्मद इश्तियाक सभासद मोहम्मद मुजम्मिल मोहम्मद मुस्तकीम हुसैन बाबर हाशिम भाई आदि लोग उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष अदनान खान ने बताया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने देश को संवैधानिक तरीके से लोगों को जीने की कला सिखाई देश में कल कारखानों की नींव रखी शिक्षा संस्थानों की नींव रखी इस वजह से संस्थान बनाए पंडित नेहरू ने जिस समय सत्ता का हस्तांतरण किया था उस समय देश विषम परिस्थितियों से जूझ रहा था और ऐसे समय में देश की सत्ता संभालने का मतलब है कि एक कठिन परिश्रम करना और अच्छा भविष्य देना नेहरू जी एक महान वैज्ञानिक महान विचार वेत्ता महान चिंतक और महान नेता थे ऐसे में सभी लोगों ने नेहरू जी को पुष्पांजलि अर्पित की और शत-शत नमन और बंधन किया