कासगंज : स्वर्गीय रामाशीष की आठवीं पुण्यतिथि पर गौतम बुद्ध पार्क में श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

शनिवार को स्व० रामाशीष की 8वीं पुण्यतिथि पर प्रदेश के समस्त जिलों में अटेवा द्वारा श्रद्धांजलि सभा की गयी।कासगंज में आवास विकास कॉलोनी के गौतम बौद्ध पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।श्रद्धांजलि सभा में स्व रामशीष जी को नमन किया गया।पेंशन बहाली तक संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम में श्रवण कुशवाहा योगेश यादव जिलाध्यक्ष अटेवा, राधा प्यारी रावत मलिखान सिंह पाल, अमित यादव सरिता शर्मा शैलेन्द्र सिंह के डी त्रिपाठी आदि ने अपने विचार रखे।सुमन कुरील विनीता यादव ,हेमलता देवेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार उमेश दीक्षित नीरज रोहिला,सत्य नारायण, अमित राय, सुनीता शाक्य, आमोद कुमार , ब्रजेश कुमार, सोमेंद्र बाबू उमेश दीक्षित, दिलीप ,धरमेंद्र नगेन्द्र सिंह, मुनीश पाठक,चंद्रभान सिंह ,राज बहादुर योगेंद्र सिंह,देवेश यादव, विनय कश्यप,केशव पासी, विनीत कुमार महेंद्र सिंह मीणा मिथलेश यादव एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व पेंशन विहीन उपस्थित रहे

Leave a Comment