कासगंज 17 दिसम्बर 2024 (सू0वि0)। अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। पेंशनर्स दिवस के आयोजन के दौरान अपर जिलाधिकारी ने पेंशनरों की समस्याओं को सुनते हुये उसके त्वरित निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। पेंशनरों की हेल्थ से सम्बंधित बिन्दुओं पर वार्ता की गयी। अपर जिलाधिकारी के समक्ष जिला बेसिक शिक्षा विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, सिंचाई विभाग, नलकुप विभाग इत्यादि की शिकायते प्राप्त हुई जिसमें अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों से विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर उनका निराकरण कराये जाने हेतु आश्वस्त किया गया है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी ने कोषाधिकारी निर्देशित करते हुए कहा कि पेशनर्स को बैंक में लाइन न लगाना पड़े एवं प्राथमिकता पर बैंक से सम्बंधित उनके कार्य कराये जाए।
बैठक में रिटायर व्यक्तियों द्वारा पेंशन के सम्बन्ध में सुझाव दिये उनका पूर्ण रूप से पालन कराया जायेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, प्र0सहायक कोषाधिकारी अमित कुमार संविता, व कोषागार स्टाफ जनपद के सम्मानित सेवानिवृत्त पेंशनर्स एवं सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।