कासगंज :राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी और गांव के लोगों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया


गंगा कटान और पुलिया के टूटे होने से ग्रामीणों को होने बाली परेशानी से अवगत कराया और क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया
अगस्त 2023 में हुए गंगा कटान की वजह से आए सैलाब से पटियाली तहसील क्षेत्र की सनौडी से नगला जयकिशन वाली सड़क, नगला दुर्जन से नरदोली सड़क और मूंज खेड़ा से नरदोली सड़क पर पुलिया टूट गई थीं। इन सभी पुलियाओं के न होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.

कासगंज पीडब्ल्यूडी को इन सभी पुलियाओं के निर्माण में जल्दी करनी चाहिए क्योंकि इन पुलियाओं के टूटने से दर्जनों गांव के लोग परेशान हैं. अभी इन पुलियाओं के आसपास खेतों से होकर किसानों ने अस्थाई रास्ता बना लिया है, लेकिन इस समस्या का समाधान तभी होगा जब इन पुलियाओं का निर्माण हो जाएगा. अभी इन टूटी पुलियाओं के पास काफी पानी भर गया है, जिससे लोगों को इधर-उधर जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छात्र-छात्राएं स्कूल और कॉलेज जाने के लिए पानी के भीतर से निकलते हैं।

हम आपके माध्यम से सरकार से आग्रह करते हैं कि पटियाली तहसील क्षेत्र की सनौडी से नगला जयकिशन वाली सड़क, नगला दुर्जन से नरदोली सड़क और मूंज खेड़ा से नरदोली सड़क पर पुलियाओं को शीघ्र से शीघ्र बनवाया जाए।

आपको यह भी अवगत कराना है कि नगला जय किशन के पास जो पुल टूट गया है उसके आसपास पानी भर गया है, जहां से आवागमन करना बड़ा मुश्किल हो गया है, इसलिए आपसे आग्रह करते हैं कि जब तक वहां पर पानी भरा है, वहां पर एक नाव की सुविधा करा दी जाए ताकि ग्रामवासियों को आवागमन में आसानी हो। गांव वालों ने अपनी एक नाव हाल फिलहाल वहां लगा रखी थी जो अब जगह-जगह फूट गई है, इसलिए प्रशासन को वहां पर एक नाव की व्यवस्था करानी चाहिए।

इस क्षेत्र में बाढ़ का पानी आने से किसानों की हजारों बीघा जमीन जल मग्न होकर बर्बाद हो गई है, इसलिए आपसे आग्रह है कि नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।

आशा करते हैं कि जल्द ही आप नगला जयकिशन के टूटे पुल के पास एक नाव की व्यवस्था करा देंगी और कासगंज पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करेंगी कि वह जल्द ही टूटी पुलियों का निर्माण कराए।

Leave a Comment