कासगंज :पटियाली विधानसभा के विधायक ममतेश शाक्य एवं जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी ने किया जागरूक

कासगंज :जनपद के सिढ़पुरा में आज 17 मार्च 2021को ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रेरणा ज्ञानोत्सव 100 दिवसीय शिक्षण अभियान कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पटियाली ममतेश शाक्य व बेसिक शिक्षाधिकारी कासगंज अंजली अग्रवाल एवं सिढ़पुरा चेयरमैन पति शम्मी कपूर गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पटियाली ममतेश शाक्य रहे।विशिष्ट अतिथि तहसीलदार पटियाली राजीव निगम एवं नायाब तहसीलदार अरविंद कुमार गौतम व चेयरमैन पति शम्मी कपूर गुप्ता रहे। क्षेत्रीय विधायक पटियाली ममतेश शाक्य ने अध्यापकों को बताया कि भाजपा सरकार शिक्षा के प्रति बेहद ही जागरूक है और छात्रों को अच्छी शिक्षा कैसे मिले के प्रति गंभीर है। आज के बच्चे कल देश के भविष्य होंगे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कासगंज अंजली अग्रवाल ने प्रेरणा ज्ञानोत्सव की मुख्य गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न गतिविधियां एवं खेलकूद के माध्यम से बच्चों कों सौहार्दपूर्ण एवं सहज वातावरण उपलब्ध कराना है बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा विद्यालयों के पुनः खोलने पर बच्चों का स्वागत एवं 100 दिवस का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी सिढ़पुरा थानसिंह ने ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी में बताया कि 100 दिवसीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम 1 मार्च 2021 से विद्यालयों में प्रारंभ हो गया है। इसके अंतर्गत प्रारंभ में बच्चों को विद्यालय तथा इसकी गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है । प्रेरणा ज्ञानोत्सव की मुख्य गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रेरणा ज्ञानोत्सव में शिक्षा चौपाल विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकों एवं शिक्षक अभिभावक बैठकों का नियमित आयोजन स्कूल चलो अभियान के माध्यम से प्रत्येक छात्र/छात्राओं का नामांकन प्रेरणा लक्ष्य के संबंध में शिक्षकों छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा शपथ ग्रहण। शिक्षकों द्वारा आउट ऑफ स्कूल एवं दिव्यांग बच्चों को होम विजिट द्वारा स्कूल आने के लिए प्रेरित करना जैसी गतिविधियां की जा रही है। टीम मिशन प्रेरणा विकास खंड सिढ़पुरा के सदस्यों में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी में प्रेरणा ज्ञानोत्सव के बारे में विभिन्न जानकारियां अध्यापकों को दी। मंच का सफल संचालन डॉ अखिलेश सोलंकी ने किया।
क्षेत्रीय विधायक पटियाली ममतेश शाक्य. जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कासगंज अंजली अग्रवाल सिढ़पुरा चेयरमैन पति शम्मी कपूर गुप्ता ने मिशन प्रेरणा के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली 1 प्रधानाध्यापक एवं 5 सहायक अध्यापकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गजेंद्र पाल नितिन शाक्य अनीता पाल विजय सिंह सोलंकी मीनू शाक्य जितेंद्र सचिन मिश्रा दुशासन हरकिशन द्विवेदी उमेश शाक्य जितेंद्र पवन कुमार प्रभात कुमार मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद

संवाददाता :गौरव बाबू शाक्य