कासगंज/पटियाली:जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पटियाली के पदाधिकारियों ने विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी पटियाली श्री अंकित मिश्रा को ज्ञापन एवं मांग पत्र सौंपा है ज्ञापन में मांग की है कि विभाग हमेशा सभी कार्यों के लिए दबाव बनाता रहता है तथा डराता धमकाता रहता है जबकि विभाग ने अब तक स्कूलों में मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं कराए हैं साथ ही साथ काफी मात्रा में ऐसे शिक्षक भी हैं जिन्हें एंड्राइड मोबाइल चलाना नहीं आता है कुछ शिक्षक अगर दबाव में आकर विभागीय काम करते भी हैं तो अपना निजी पैसा एवं मोबाइल का डाटा खर्च करते हैं ,अनाधिकृत रूप से शिक्षकों से जबरन यह काम कराना उल्लंघन भी है संगठन ने साथ ही साथ मांग की है कि बच्चों के आधार कार्ड में मां बाप के नाम कुछ और है एवं विद्यालय में कुछ और लिखे हुए हैं ऐसे में उन्हें वेरीफाई कर पाना बड़ा मुश्किल काम है ,अभिभावकों के खातों को आधार कार्ड से अध्यापक कौन सी हैसियत से लिंक करा पाएगा, सभी विभागीय कार्यों की फीडिंग ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कार्यरत,अपने कार्य में दक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से सभी काम कराए जाएं , ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मलिखान सिंह, महामंत्री पंकज द्विवेदी,कोषाध्यक्ष रामेश्वर दयाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रकाश पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतीक अहमद एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष यशवीर सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
सवांददाता: गौरव शाक्य