कासगंज: बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के वृहद अवसर, जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक दिवसीय मेले का आयोजन 28 दिसम्बर 2024 को

जिला सेवायोजन कार्यालय तथा हाजी राशिदान बेगम एंड हाजी साहब जहान एजुकेशन इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्त्वाधान में कैंपस प्लेसमेंट कार्यालय तथा हाजी राशिदान बेगम एंड हाजी साहब जहान एजुकेशन इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्त्वाधान में कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया जायेगा। इस कैंपस प्लेसमेंट में निजी क्षेत्र की कंपनी एमआरएफ टायर्स गुजरात (दहेज, गुजरात) द्वारा 18-25 वर्ष आयु के इण्टर / स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी ऑपरेटर के 50 से अधिक रिक्त पदों पर वेतन 19500 प्रतिमाह पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन की कार्यवाही करेगी। अन्य नियम व शर्तें सम्बंधित कंपनी के अनुसार रहेंगी। रोजगार मेला में प्रतिभाग तथा चयन पूर्णतः निशुल्क है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना निशुल्क पंजीकरण रोजगार संगम पोर्टल तवरहंतेंदहंउ.नच.हवअ.पद पर जॉबसीकर के रूप में करवाकर अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, दो फोटो तथा पंजीकरण कार्ड के साथ मेला स्थल पर उपस्थित होंगे। प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने हेतु किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।

Leave a Comment