कासगंज :ग्राम पंचायत नरदोली पर किरण यादव द्वारा जन चौपाल का किया आयोजन

महिला ग्राम प्रधान ने ‘महिला चौपाल’ का आयोजन कर किरण यादव का किया सम्मान

पटियाली विधानसभा क्षेत्र के गंजडुंडवारा ब्लॉक के गाँव नरदोली की महिला प्रधान श्रीमती कुन्ती देवी लोनिया चौहान ने ‘महिला चौपाल’ का आयोजन नरदोली में किया गया जिसकी मुख्य अतिथि अनुभूति सेवा समिति की अध्यक्षा किरण यादव थी।महिला चौपाल में पहले गाँव की महिलाओं ,बेटियों और महिला प्रधान कुन्ती देवी ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया। इस मौके पर किरण यादव ने कहा -हम सब लोग जानते है कि महिला प्रधान सिर्फ़ नाम की और काम प्रधान पति ,बेटे और प्रतिनिधि करते है लेकिन प्रधान कुन्ती देवी जी निष्पक्ष व निस्वार्थ भाव से नरदोली ग्राम पंचायत के सभी विकास कार्य और ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगो और महिलाओं की समस्यायें ख़ुद सुनती, देखती ,समझती और समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं।
मैं प्रधान कुन्ती देवी जी से गुज़ारिश करूँगी की नरदोली को स्मार्ट ग्राम पंचायत बनाये जिसमे स्मार्ट स्कूल ,लाइब्रेरी , अस्पताल ,लाईट,साफ़ स्वच्छ सड़के ,पानी ,ग़रीबों को आवास ,गाँव की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाये,गाँव की बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करे और ग्राम पंचायत में जब किसी के परिवार में बच्ची का जन्म हो तो ग्राम प्रधान उस बेटी का जन्मदिन मनाये ।महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी पेड दे ।
सरकार की तमाम लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर सभी ग्रामीणों को लाभ दिलाये।

आज मुझे बहुत ख़ुशी और गर्व हो रहा हैं कि प्रधान कुन्ती देवी लोनिया चौहान महिला सशक्तिकरण व विकास कार्यों की रोल मॉडल बन रही हैं।इनसे अन्य महिला और पुरुष प्रधान बहुत कुछ सीखेंगे ।

‘नारी जब आगे बढ़े देश बने है महान
कहता ये इतिहास है मिले है कई मुक़ाम।’

आधी आबादी अब हर किसी भी क्षेत्र में अपनी मेहनत व लगन के बलबुते पर कामयाबी हासिल कर इतिहास रच रही है ।

महिला चौपाल के सफल आयोजन के समापन पर प्रधान कुन्ती देवी लोनिया चौहान ने मुख्य अतिथि ,महिलाओं और सभी सम्मानित ग्रामीणों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।