आज सोरोंजी में रंगपंचमी के अवसर पर गंगा भक्त समिति के तत्वाधान में रंग पंचमी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया गंगा भक्त समिति के द्वारा भगवान वराह की शोभायात्रा निकाली गई। गंगा वराह संग खेले होली कार्यक्रम में भक्तों ने भगवान के साथ होली खेली तीर्थ नगरी रंग-गुलाल की वर्षा से सतरंगी हो गई साथ ही वातावरण भगवान वराह और गंगा की जय-जयकार से गूंज उठा, रंग पंचमी के दिन बुधवार को सुबह से ही हरिपदी गंगा के घाट स्थित वराह मंदिर पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ श्रद्धालु गंगा मैया और भगवान वराह की जय-जयकार के नारे एवं लाउडस्पीकर पर भजनों का प्रसारण जिस पर श्रद्धालु झूम रहे थे। रथ शोभायात्रा मुहल्ला चौसठ, रामलाल चौराहा, रमसिंहपुरा, कटरा बाजार, कछला गेट, सहावर गेट, स्टेशन रोड, थाना चौराहा, अनाज मंडी, चंदन चौक, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए तुलसीनगर बदरिया पर संपन्न हुई। शोभायात्रा का आकर्षण शोभायात्रा में दर्जनभर झांकियां एवं रथ पर विराजमान भगवान वराह की प्रतिमा तथा कलाकारों द्वारा लठामार होली का प्रदर्शन, बैंड-बाजों की धुन पर थिरकते राधा-कृष्ण के स्वरूप शोभायात्रा का आकर्षण का केंद्र रहे जगह-जगह
श्रद्धालुओं ने भगवान वराह की आरती उतारी। समाजसेवियों ने बांटी मिठाई और ठंडाई शोभायात्रा नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं और समाजसेवियों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया जनपद में कई स्थानों पर सादा ठंडाई के स्टॉल लगाए गए। होली की विशेष मिठाई गुझिया व अन्य मिष्ठान्न का वितरण भी प्रसाद के रूप में किया गया। युवाओं ने ठंडाई का स्वाद चखा और मस्ती में झूमे रंग पंचमी के अवसर पर हेलीकॉप्टर से बरसे फूल और अबीर-गुलाल सोरों में रंग पंचमी पर निकाली गई रथ शोभायात्रा। रंग पंचमी के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, उप जिलाधिकारी सदर संजीव कुमार, क्षेत्राधिकारी कासगंज सुश्री आँचल चौहान,सहित सम्बन्धित अधिकारी, गंगा भक्त समिति के अध्यक्ष सहित समाज सेवी उपस्थित रहे