जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्टेªेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी अपनी समस्या बतायी। उन्होंने किसानों की समस्या को गम्भीरता के साथ सुना और उन्हें जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया।
उप निदेशक कृषि महेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैम्प के माध्यम से कार्यो कराया जा रहा है जिसमें लेखपाल कृषि विभाग के टीएसी एवं पंचायत के सचिव और पंचायत के सहायक ऐप के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी का कार्य प्राथमिकता से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि किसानों को फार्मो रजिस्ट्री होने के बाद उन्हें सिर्फ पीएम किसान निधि ही नही बल्कि केसीसी, किसान फसल बीमा, एमएसपी, कृषि इन्फ्रास्टेªचर फंड जैसी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त होगा।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दियेे कि किसानो का हित सर्वाेपरि है। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिये। जो समस्या है उन समस्याओं को मौके पर जाकर त्वरित ढंग से निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने समस्याओं को शीघ्र ही दूर करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, उपकृषि निदेशक महेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, गन्ना विकास निरीक्षक, एल०डी०एम, मण्डी सचिव, अपर जिला सहकारी अधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक तथा सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।