माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या आर 81सा. वि. प्र.2024 दिनांक 20/12/2024को दिए गए निर्देशों के अनुपालन कराए जाने के संबंध में अपर जिलाधिकारी कासगंज की अदयक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया. समीक्षा बैठक में शासकीय कार्य करने के लिए पेपर लेस करने ऑफिस में परिवर्तित करके शासकीय कार्य संचालन क्षमता के सार्थक सुधार के लक्ष्य के साथ मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी विभाग निदेशालय मंडलों जनपदों नगर निगम विकाश प्राधिकरण औद्योगिक विकास प्राधिकरणों वी एन कार्यालय में ऑफिस प्रणाली लागू किए जाने हेतु कार्रवाई चल रही है, मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी दिशा में ऑफलाइन पत्रावली का व्यवहार पत्राचार स्वीकार न किया. समीक्षा बैठक में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं समाज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया की मुख्यमंत्री के निर्दोषों का अनुपालन कराया जाए.