कासगंज : जनता की समस्या से खिलवाड़ नहीं:- जिला विकास अधिकारी

लगातार मिल रही पानी आदि की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को जिला विकास अधिकारी ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया जिसके बाद विकास भवन में लगे जगह जगह कूड़ो के ढेर और पानी की व्यवस्था को लेकर आखिर जिला विकास अधिकारी के सब्र का बांध टूट ही गया। शनिवार की सुबह अचानक विकास भवन के किये औचक निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी विपिन कुमार ने सबसे पहले टोटी से पानी खोला तो एक बूंद पानी नहीं निकला संबंधित कर्मचारियों से पानी न आने का कारण जाना तो दायें बायें देखने लगे और संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद जिला विकास अधिकारी ने दो घंटे के अंदर वाटर सप्लाई चालू करने का अल्टीमेटम दे दिया जिसके बाद नाजिर फिरोज अहमद ने अपनी सोई पड़ी कार्यकुशलता का परिचय देते हुये विकास भवन की वाटर सप्लाई बहाल कर दी और सफाई कार्य में भी गति मिली लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि कई बार पूर्व में भी इनको चेतावनी दी जा चुकी थी परिणामस्वरूप नाजिर विकास का एक दिन का वेतन अवरूद्ध कर पत्र थमा दिया गया है। नजिर विकास पर हुई कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में भी अचानक हुई कार्रवाई से हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है वही दूसरी ओर बाहर से आने जाने वाली आम जनता ने पानी की सुचारू हुई सप्लाई से राहत की सांस ली है।

सवांददाता : प्रवेन्द्र सक्सेना