07 अप्रैल 2025शासकीय धन का दुरुपयोग करने पर डीएम ने प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निलम्बित करने हेतु शासन को लिखा पत्र। स्वैच्छिक संस्था सृष्टि फाउण्डेशन आजीवन ब्लैक लिस्टेड प्रबन्धक के खिलाफ एफआईआर दर्ज।कासगंज: जिलाधिकारी मेधा रुपम ने शासकीय धन का दुरुपयोग तथा वित्तीय अनियमिततायें किये जाने पर जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी/तत्कालीन प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कासगंज राकेश कुमार को निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही किये जाने हेतु शासन को प्रबल संस्तुति पत्र प्रेषित किया है। साथ ही स्वैच्छिक संस्था सृष्टि फाउण्डेशन कासगंज को आजीवन ब्लैक लिस्टेड करते हुये संस्था के प्रबन्धक सचिन नेमसिंह के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करा दी गई है। वर्तमान में नेम सिहं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय कासगंज में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं, जो सरकारी कर्मचारी आवरण नियमावली का भी उल्लंघन है। इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है। शासन द्वारा मानसिक रूप से रुग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन की योजना के अंतर्गत स्वैच्छिक संस्था सृष्टि फाउण्डेशन मौहल्ला जय जय राम गली तकिया कासगंज द्वारा कार्य किये जाने के लिये अनुदान हेतु प्रस्ताव विभाग के माध्यम से शासन को भेजने हेतु जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
उक्त आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र की उप जिलाधिकारी (न्यायिक) से जांच करायंे जाने पर संस्था में 25 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष मात्र 16 बच्चे तथा 11 कर्मचारियों के सापेक्ष मात्र 8 कर्मचारी मौके पर मिले। अभिलेखों की प्रविष्टियां भी संदिग्ध पाई गई। केन्द्र पर कोई भी दवाई भी उपलब्ध नहीं थी और केन्द्र परिसर में काफी गंदगी मिली जांच आख्या में काफी कमियां एवं शिकायतंे मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण प्रधिकारी राकेश कुमार को उक्त संस्था का प्रस्ताव शासन को प्रेषित न किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके अतिरिक्त भी केन्द्र की कई बार जांच कराने पर तमाम कमियां और अनियमिततायें उजागर हुई। जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा स्पष्ट रूप से मना करने के वावजूद प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राकेश कुमार द्वारा सीधे प्रस्ताव अपने स्तर से निदेशालय को प्रेषित कर दिया गया। इनके द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण भी गलत तथ्यों पर आधारित है। जिलाधिकारी की बिना सहमति तथा मनगढ़ंत तथ्यों पर निदेशालय को गुमराह करते हुये भेजे गये प्रस्ताव से उक्त संस्था को 6० प्रतिशत धनराशि 1342548 रु. अवमुक्त हो गई है। जो कि पद का दुरुपयोग व अत्यंत निदंनिय कार्य है तथा कूटरचित ढंग से किया गया कार्य आई.पी.सी. की धारा के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है जिसके लिये पृथक से कार्यवाही की जा रही है। शासकीय धन का दुरुपयोग व वित्तीय शासकीय अनियमितताओं के लिये श्री राकेश कुमार के विरुद्ध निलम्बन तथा विभागीय कार्यवाही करने की संस्तुति कर दी गई है। सृष्टि फाउंडेशन को तथ्यों को छिपाकर सरकारी धन का दुरुपयोग करने पर आजीवन ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। साथ ही किये गये गलत कार्याें के लिये कठोर कार्यवाही की संस्तुति शासन को भेज दी गई है।
मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में माह अप्रैल 2025 में संचालित किए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान से संबंधित प्रथम साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न। दिनांक 01 से 30 अप्रैल 2025 तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान।दिनांक 10 से 30 अप्रैल 2025 तक चलाया जाएगा दस्तक अभियान।समस्त विभागों को अभियान में संपादित की जाने वाली सभी गतिविधियों को समय से शतप्रतिशत कराने एवं जिन गतिविधियों में कमी पाए जाए उन्हें यथाशीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई कर पूर्ण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश- मुख्य विकास अधिकारीकासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में माह अप्रैल 2025 में संचालित किए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान से संबंधित प्रथम साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त विभागों को अभियान में संपादित की जाने वाली सभी गतिविधियों को समय से शतप्रतिशत कराने एवं जिन गतिविधियों में कमी पाए जाए उन्हें यथाशीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई कर पूर्ण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में दिनांक 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें दिनांक 10 अपै्रल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों की समन्वयता के साथ संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम/दस्तक अभियान व जन जागरूकता कार्यक्रम के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने के साथ-साथ वेक्टर वार्न डिजीज सहित अन्य संचारी रोगों की स्थिति, बचाव, उपचार के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं प्रयासों आदि में अब तक की गयी तैयारियों व विभिन्न स्तरों पर समन्वय समिति की बैठकों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वयता बनाकर अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि दिनांक 10 से 30 अप्रैल 2025 तक चलाये जाने वाले दस्तक अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकत्री, ए0एन0एम0 द्वारा घर-घर जाकर ए0ई0/जे0ई0/बुखार रोगियों को चिन्हित करना एवं उनको तेज बुखार होने पर 102/108 एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी सीएचसी/पीएचसी पर भेजने का कार्य किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में संचारी रोग नियत्रंण अभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत कृषि, पशुपालन नगरपालिका, नगर निकाय, पंचायतीराज सहित सम्बंधित विभागों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वयता बना कर अपने विभागीय कार्याे एवं उत्तरदायित्वों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पादित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।