कासगंज: जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा रबी वर्ष 2024-25 के गेहूं क्रॉप कटिंग का किया गया निरीक्षण।

किसानों को नहीं होने दी जायेगी कोई समस्या।*कासगंज: जिलाधिकारी मेधा रूपम ने आज तहसील कासगंज क्षेत्र के विकास खण्ड सोरों के ग्राम होडलपुर के खेत पहुंच कर रबी वर्ष 2024-25 के गेहूं की क्रॉप कटिंग कराकर जिले में गेहूं की फसल के उत्पादन का औसत चैक किया। जिलाधिकारी के समक्ष ग्राम होडलपुर के किसान विपिन कुमार ने अपने खेत की क्षेत्रफल में लगे गेहूं की फसल को काटकर जब गेहूं निकाला तो इसका वजन 21.225 किलोग्राम है और फसल कटाई के दिन गॉव में प्रयोगाधीन फसल का प्रचलित भाव 2425 रूपये है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गेहूं की फसल तैयार है और कटाई का कार्य वृह्द स्तर पर चल रहा है। किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिये जिले में गेहूं क्रय केन्द्र संचालित करा दिये गये हैं। किसानों को अपना गेहूं बेंचने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जायेगी और गेहूं विक्रय का तत्काल समय से भुगतान कराया जायेगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment