न्यौली शुगर मिल पर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज चौहान व क्षेत्र के गन्ना किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह को समस्याओं से अवगत कराया तथा पिराई सत्र 2022 – 23 का बकाया गन्ना भुगतान अतिशीघ्र कराए जाने की मांग की। गन्ना समिति नगरिया पर भारतीय जनता पार्टी नगरिया के मण्डल अध्यक्ष मनोज चौहान की अध्यक्षता में किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें किसानों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान की बात कही गई। चौपाल में उपस्थित जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने मिल अधिकारियों से मौके पर ही वार्ता कर हर हाल में 15 जनवरी तक बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए तथा तय समय पर भुगतान न होने की स्थिति में कार्यवाही करने की चेतावनी दी। वही मण्डल अध्यक्ष मनोज चौहान ने कहा की किसानों का भुगतान कराना तथा किसानों की समस्याएं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता में है। उन्होंने उपस्थित सभी किसानों से कहा कि आपकी हर समस्या का समाधान कराना भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में है इसलिए आप सभी अपनी हर समस्या से हमें अवगत कराते रहें जिससे समय से उनका समाधान कराया जा सके। किसान चौपाल में प्रमुख रूप से बाजनगर प्रधान रामपाल साहू, धीर सिंह राठौर , कायम सिंह बघेल, सत्यपाल सिंह, श्यामपाल सिंह, रवि, सहित दर्जनों किसान स्ममिलित रहे।
सवांददाता: प्रवेंद्र सक्सेना