कासगंज: जुआरियों व सटोरियों के विरुद्ध कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री दीप कुमार पन्त के नेतृत्व में जनपद में जुआरियों व सटोरियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाँक 11.08.2021 को जनपद के थाना सिढ़पुरा पुलिस व SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में नगला अर्जुन गांव में नाले के पास से हार जीत की बाज़ी लगाकर जुआं खेलते कुल 5 शातिर जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 23500 रुपये नकद, 34 दो पहिया वाहन एवं 1 टेम्पो बरामद किये गए है । शेष अभियुक्त भौगौलिक स्थिति एवं जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे ।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हम करीब 30,35 लोग जुआं खेल रहे थे, जुआं में पैसा खत्म होने पर दोपहिया वाहनों की बाज़ी लगाकर भी जुआं खेल लेते थे ।
मौके का फायदा उठाकर भागने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है, शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

सवांददाता: गौरव शाक्य