कासगंज : गंगा घाट पर सकुशल संपन्न हुई मास पौष माह का स्नान

जनपद कासगंज के पटियाली विधानसभा क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट पर रविवार को लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी ।

गंगा स्नान सुबह लगभग चार बजे से शुरू हो गया, जिसमे काफी भीड़ भाड़ रही। कई लोगों ने आज भंडारे का भी आयोजन किया । सुबह को सड़कों पर भी जाम लग गया । जिसमे गांव अथवा शहर से आए बड़े वाहन को अन्दर घाट पर जाने से रोक लगा दी गई । पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे । जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव और चौकी इंचार्ज आविद कुरैशी ने 10टीम बनाई। और हर टीम को जगह जगह खड़े करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग के तहसीलदार अरविंद गौतम ,नायब तहसील दार मुकेश कुमार ने जगह जगह वेरिकेटिंग कराई , जिससे किसी श्रद्धालु के साथ कोई अप्रिय घटना ना घटे । इस अवसर पर राजस्व टीम के लेखपाल लव स्टार प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई गंगा घाट पर भ्रमण में हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, सुशील कुमार दरोगा जी और उनकी टीम भी मौजूद रही । इसी अवसर पर युवा मंच संगठन के कार्यकर्ताओं ने गंगा मां की सफाई मे लोगों को बताया की पन्नी और कूड़ा कचरा अलग डालें ।