कासगंज ; शासन के निर्देश के क्रम में भू0पू0 प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनार्न्तगत विराट किसान मेला का आयोजन।

शासन के निर्देश के क्रम में भू0पू0 प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में समस्त जनपदों में 19 से 24 दिसम्बर 2024 के मध्य सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर से आज विकास खण्ड परिसर कासगंज में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनार्न्तगत विराट किसान मेला का आयोजन।
भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत बॉबी कश्यप, जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति में विकास खण्ड परिसर कासगंज में विराट किसान मेला का भव्य रूप से फीता काटकर हुआ शुभारंभ। जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पंण किया गया।
जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा मोटा अनाज-खरीफ मिलेट्स, पशु पालन विभाग, मत्स्य विभाग, यूपी डास्प नमामि गंगे जैविक खेती योजनान्तर्गत, बैंक, गन्ना विकास एवं विभिन्न उर्वरकों, कृषि रक्षा रसायनों व उन्नतशील बीजों व कृषि यंत्रों आदि के लगाये गये स्टालों को देखा गया। इस अवसर पर गेहूं, धान, सरसों, अरहर, शिमला मिर्च, संकर मसाला मिर्च, संकटर टमाटर, लहसुन, गन्ना सहित अन्य फसलों में अच्छा उत्पादन प्राप्त करने वाले 26 किसानों को अतिथियों द्वारा शाल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भूतपूर्व प्रधानमंत्री मा0 स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में किसान सम्मान दिवस पर श्री संतोष कुमार, श्री दुर्गपाल सिंह, श्रीमती प्रेमवती पत्नी श्री राज बहादुर, श्री राम सेवक, श्री अतर सिंह को चाबी वितरित की गई।

कृषकों को किसान सम्मान निधि, निःशुल्क आवास, राशनकार्ड धारकों को परिवार के भरणपोषण के लिये निःशुल्क राशन तथा पेंशन प्रतिमाह उपलब्ध कराई जा रही है। त्यौहारों पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर की सुविधा तथा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से खाद, बीज और कृषि यंत्रों पर अनुदान देकर किसानों को राहत दी जा रही है। सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के साथ ही कृषि यंत्रों, खाद, बीज पर अनुदान के साथ ही किसानों के हित में काफी योजनायें चलाई जा रही हैं। किसान इनका लाभ उठायें। कृषि कार्य आधुनिकीकरण की ओर अग्रसर है। एफपीओ बनाकर किसान संगठित होकर खेती करें और समुचित लाभ इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि, महेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी व कृषि वैज्ञानिकों सहित गन्ना, उद्यान, मत्स्य एवं सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Comment