कासगंज: अखिल भारतीय मीडिया फाउंडेशन की बैठक का आयोजन सम्पन्न

गंजडुंडवारा: अखिल भारतीय मीडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में थाना रोड स्थित नगर पालिका परिषद के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मती उर्मिला गुप्ता जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ व विशिष्ट अतिथि संजय तिवारी, रविन्द्र सिंह रहे।बैठक में जनपद कासगंज की नवीन कार्यकारिणी के गठन के बारे में बताया गया।जनपद से आये पत्रकारों ने अपने सुझाव दिए। अखिल भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 सत्यम कुमार श्रीवास्तव ने फोन पर सभी पदाधिकारियों की समस्याओं को सुना तथा संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करना पड़ता है। इसीलिए पत्रकारिता को चौथा स्तंभ कहा जाता है। सत्यम जी ने निर्देश दिए हैं कि 17 जून को अखिल भारतीय मीडिया फाउंडेशन का द्वितीय स्थापना दिवस है सभी लोग कोविड के नियमों का पालन करते हुए इसे मनाऐ। उत्तरप्रदेश के प्रदेश महासचिव अनिल राठौर ने संगठन के बारे में जानकारी दी है। बैठक के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर नये बन रहे ऑक्सीजन प्लांट व कोविड वेक्सिनेशन का निरीक्षण किया डॉ मुकेश कुमार व प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी। बैठक में रविन्द्र सिंह, संजय तिवारी, हिर्देश राठौर, गौरव शाक्य,रंजीत रॉय, जयप्रकाश, राशिद अब्बासी,कृतज्ञ यशोलिया, मोहम्मद तौसीफ,प्रतीक अग्रवाल, गोविंद राम,जेपी शर्मा, संजय दीक्षित उपस्थित रहे।

सवांददाता: गौरव शाक्य