कासगंज 18 फरवरी। जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा-2025 से संबंधित समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल पुलिस अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापकों एवं अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्वक, सकुशल एवं शुचितापूर्ण संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक मे जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आगामी 24 फरवरी से 12 मार्च तक यू.पी. बोर्ड की परीक्षांए हैं। जनपद में लगभग 39891 हजार परीक्षार्थी 59 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगें जनपद में तीन जोन व 08 सेक्टर बनाये गये है। जिसमें 59 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।
परीक्षा ड्यूटी में पुलिस स्टेटिक अधिकारी भी लगे हैं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया जिनके प्रभारी सहायक सेवायोजन अधिकारी सिद्धार्थ मित्तल जिनका मोबाइल नंबर 9999444745, है, सहायक प्रभारी रजनीकांत निर्मल प्रधानाचार्य जिनका नंबर 6395 027 423, इनके अलावा श्रीमती अर्चना सक्सेना जिनका मोबाइल नंबर 9410 43 9916 है। व्हाटसएप ग्रुप बनाये जायेंगे।
कोई समस्या होने पर ग्रुप के माध्यम से सूचनाओं का अदान-प्रदान करेंगें।
बैठक में निर्देश दिये गये कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर जो अधिकारी लगाये गये वह आपस में मोबाइल नम्बर अनिवार्य रुप से शेयर कर लें। सक्षम अधिकारी कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाकर उसकी प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भी दे दें। बैठक में बताया गया कि मेडिकल के आधार पर बिना सी.एम.ओ की लिखित संस्तुति के किसी को छूट नहीं मिलेगी। किसी प्रकार का कोई डाउट/संशय हो तो अभी से बता दें किसी भी कर्मी से समस्या हो तो उसे भी बता दें।
बैठक में बताया गया कि परीक्षा केन्द्रों से उत्तर पुस्तिकायें संग्रह करने हेतु 12 गाड़ियां लगायी गयी हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती यातायात देखेंगे इन गाड़ियों को टैªफिक जाम की वजह से समस्या न हो। निर्देश दिये गये कि केन्द्र व्यवस्थापक केन्द्र के अन्दर जितनी भी ड्यूटियां लगी हो चाहे तो वह सफाई कर्मी की ही क्यों ना हो उसकी लिस्ट बनाकर पुलिस को उपलब्ध करा दें। जनपद के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर पुलिस अधिकारियों द्वारा निरन्तर चेकिंग की जायेगी। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र पर तैनात पुलिस बल, केन्द्र व्यवस्थापक, वाहय केन्द्र व्यवस्थापक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति प्रति पाली बण्डल वाहक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराना है फलस्वरूप बोर्ड परीक्षाओं में बहुत संवेदनशीलता बरती जा रही है। आप सब को भी अपनी जिम्मेदारियों को गम्भीरता से लेना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षा संस्था के अधिकारी /कर्मचारी अथवा परीक्षा के संचालन के लिए लगाए गए संस्था के प्रबंधन/कर्मचारी द्वारा परीक्षार्थी को अनुचित सहायता देने या देने का प्रयास करने पर 10 साल तक के कारावास एवं 10 लाख तक का जुर्माना का प्राविधान है। उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो सिपाहियों की ड्यूटी लगेगी जो परीक्षाये समाप्त होने तक वहीं रहेगें। परीक्षा वाले दिनों में महिला कांस्टेबल की ड्यूटी भी लगायी जायेगी। परीक्षा केन्द्र के 1 कि.मी क्षेत्र में फोटो स्टेट/जिराक्स की दुकानें बन्द रहेंगी, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल अपर पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार भारती जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।