कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैस्य के अंतर्गत पढ़ने वाले गांव नगला नरपति में उपेंद्र पुत्र श्यामलाल जिनकी उम्र लगभग 22वर्ष रही होगी सुबह के समय बह अपनी भैस को चराने के लिए ले गया नगला हंसी पार कर लगभग 11 बजे के आस पास गंगा में पानी पीने के लिए गया हुआ था और अचानक गंगा में पानी अधिक होने की वजह से उपेंद्र का पैर फिसल गया और गंगा में डूब गया यह आस पास के लोगों ने देखा की एक युवक गंगा में डूब रहा है उन्होंने नजदीकी पुलिस को फोन पर सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत गंगा घाट कादरगंज से गोताखोरों को बुला कर टी