पीलीभीत में दहेज न मिलने पर कारगिल शहीद की बेटी को पीटकर घर से निकाला

पूरनपुर में दहेज में कार और 24 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर कारगिल शहीद की पुत्री को ससुराल वालों ने पीटकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

अशोक कॉलोनी निवासी पलविंदर कौर की शादी 13 मार्च, 2023 को रामपुर के जमुनापुर खजुरिया निवासी गुरप्रीत सिंह के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज में फॉर्च्यूनर कार और 24 लाख रुपये की मांग को लेकर ससुरालियों ने पलविंदर कौर के साथ गालीगलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसकी जानकारी पलविंदर कौर ने अपनी मां को दी। मां ने बेटी के ससुराल वालों से बात की।

कहा- उनके दोनों बेटों की मौत हो चुकी है। पति कारगिल के युद्ध में शहीद हो गए थे, लिहाजा वह मांग पूरी करने में असमर्थ हैं, लेकिन बेटी के ससुराल वाले नहीं माने। 11 सितंबर को ससुराल वालों ने पलविंदर कौर की पिटाई कर उन्हें पहने हुए कपड़ों में ही घर से निकाल दिया। कोतवाल प्रवीण कुमार ने बताया कि पलविंदर कौर की ओर से उसके पति गुरप्रीत सिंह, ससुर मंजीत सिंह, सास आशा रानी, ननद गजरौला थाना के गांव पचपेड़ा गढ़ा निवासी जसविंदर कौर, बिचौलिया पचपेड़ गढ़ा निवासी जगजीत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।