पीलीभीत में कांशीराम फीडर तीन घंटे रहा बंद, 1200 उपभोक्ता रहे परेशान

खकरा चौकी के पास जंपर में टहनी फंसने से वह टूट गया। इस कारण लगभग तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली न मिलने से उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

शहर के कांशीराम फीडर पर खकरा पुलिस चौकी के समीप पोल में लगे जंपर में खराबी आने से गांव चंदोई, खकरा, अशरफ खां, भूरे खां के लगभग एक हजार से 1200 उपभोक्ताओं की बिजली प्रभावित रही। सूचना पर पहुंची पावर कॉरपोरेशन की टीम ने कई लगभग तीन घंटे के बाद वहां आपूर्ति शुरू कराई। इससे वहां के लोगों को काफी परेशानी हुई।

इसके अलावा शहर की मुख्य मार्केट में पीपल वाली गली में लाइन में दिक्कत आने से वहां कई दुकानों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके बाद विभागीय टीम ने वहां पर पहुंचकर खराबी दुरुस्त कर दी। इसके अलावा शहर की अशोक कॉलोनी, एकता नगर, गांधी स्टेडियम सुनगढ़ी, गैस चौराहा, लाल रोड आदि जगहों पर शाम चार बजे के बाद कटौती के साथ बिजली मिली। इससे कामकाज प्रभावित होता रहा है। एसडीओ आशीष कौशल ने बताया कि कुछ जगहों पर फाल्ट हुए थे, जिन्हें सही कराकर वहां की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।