कानपुर,21 मार्च 2023 को सहानुभूति ब्यूरो जैनुल आबदीन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के कानपुर मंडल के मंडलीय सम्मेलन एवं 101 पत्रकारों को राष्ट्रीय चिन्ह सम्राट अशोक स्तंभ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने के बाद सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ राम आसरे सिंह कुशवाहा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश ने राशा गार्डन केशवपुरम कानपुर में एसोसिएशन के प्रदेश सचिव एवं कानपुर मंडल के प्रभारी संजय मौर्य द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र पर गंभीरता से अध्ययन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा उपरोक्त मांग पत्र को मैं स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर के पत्रकारों के मौलिक अधिकारों को दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर मांग को निस्तारण कराने का पूरा प्रयास करूंगा।
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा पत्रकार देश के चौथे स्तंभ है उन्हें निर्भीक एवं स्वतंत्र होकर पत्रकारिता करना चाहिए उपरोक्त अवसर पर आयोजन में उपस्थित 101 पत्रकारों को माला पहना कर एवं सम्राट अशोक राष्ट्रीय चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने कहा उत्तर प्रदेश के पत्रकारों का उत्पीड़न एवं शोषण एसोसिएशन बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कहा 1 जून को राजधानी लखनऊ में आहूत होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में पत्रकारों के मौलिक अधिकारों को दिलाने के लिए गंभीरता से केंद्र एवं प्रदेश सरकार के प्रतिनिधित्व के सामने प्रमुख मुद्दों पर गंभीरता से अधिवेशन में पूरा चर्चा कराकर उन्हें न्याय दिलाने का काम करेगी।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के नव मनोनीत प्रदेश सचिव एवं कानपुर मंडल के प्रभारी संजय कुमार मौर्य ने पत्रकारों के उत्थान एवं विकास हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र सौंपा और पत्रकारों को न्याय दिलाने की मांग की।
मंडल प्रभारी संजय कुमार मौर्य ने कानपुर मंडल के सभी जिला अध्यक्षों से स्पष्ट शब्दों में अनुरोध किया जो जिला अध्यक्ष निष्क्रिय है वह या तो पद छोड़ दें या पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए एकजुट होकर के एसोसिएशन को मजबूत करें निष्क्रिय पदाधिकारियों का अब संगठन में कोई स्थान नहीं है उन्होंने मुख्य अतिथि को पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए मांग पत्र सौंपा।
मुख्य वक्ता मनोज कुमार सिंह प्रबंधक आरसीपीएल कानपुर ने कहा पत्रकारों को उनके मौलिक अधिकारों को दिलाने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार गंभीरता से विचार करें क्योंकि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं।
एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य एवं सहानुभूति समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ जैनुल आबदीन ने मुख्य अतिथि डॉक्टर कुशवाहा से इनकी मौलिक अधिकारों को दिलाने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात करने पर चर्चा की।
समाज सेविका केतकी कुशवाहा ने कहा पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है इसलिए पत्रकार स्वतंत्र एवं निर्भीक पत्रकारिता करें क्योंकि देश एवं प्रदेश की जनता का विश्वासपात्र पत्रकार प्रतिनिधि के रूप में काम करता है।
एसोसिएशन के मंडलीय सम्मेलन एवं होली मिलन आयोजन को इटावा से पधारे वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष पारस शुक्ला, पीयूष यादव ,अमर सिंह कुशवाहा, दीपक कुशवाह ,ओम प्रकाश वर्मा, पंकज मिश्रा ,कासिम खान, सलीम खान ,दीपक श्रीवास्तव, वारिस यादव आदि पत्रकारों ने संबोधित किया।