(द दस्तक 24 न्यूज़) 21 जुलाई 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने कानपुर मंडल मुख्यालय पर कानपुर एवं झांसी तथा बांदा मंडल के पत्रकारों को नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र वितरण करने के बाद आयोजित दि ग्राम टुडे दैनिक समाचार पत्र द्वारा पार्क में वृक्षारोपण आयोजन में एक वृक्ष मां के नाम लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा देश आजाद होने के बाद से आज तक केंद्र और प्रदेश सरकार के पास पत्रकारों के मौलिक अधिकारों को दिलाने के लिए कई कार्य योजनाएं एसोसिएशन द्वारा प्रेषित किए गए मांग पत्रों द्वारा विचाराधीन है परंतु केंद्र और प्रदेश सरकार यदि शीघ्र कैबिनेट की बैठक बुलाकर एसोसिएशन के मांग पत्र को यदि गंभीरता से ले लेती है तो देश एवं प्रदेश के पत्रकारों को उनके मौलिक अधिकारों का अधिकार मिलना संभव हो जाएगा।
श्री कुशवाहा ने कहा 1947 में देश आजाद के वक्त कई पत्रकारों में अपनी कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया परंतु संविधान लिखने वालों ने न्यायपालिका कार्यपालिका विधायिका का संविधान में उल्लेख तो किया परंतु पत्रकार के कार्य की आलोचना करते हुए संविधान में चौथा स्तंभ के नाम पर मीडिया को संविधान से बाहर रखा इसलिए आज इस देश का संविधान तीन पवो पर टिका है न्यायपालिका कार्यपालिका विधायिका यदि संविधान लिखने वाले इस संविधान में पत्रकारिता को भी शामिल कर लेते तो संविधान चौथा स्तंभ बनाकर मजबूती से आप देश की रक्षा करता होता श्री कुशवाहा ने कहा संविधान को संशोधन करने की बात बीजेपी करती है तो उन्हें संविधान को संशोधित करते वक्त संविधान के तीन पांव को मजबूत के साथ तभी खड़ा हो पाएगा जब चौथा स्तंभ मीडिया को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में शामिल किया जाएगा।
श्री कुशवाहा ने केंद्र प्रदेश सरकार से कहा कि जब सबका साथ और सब का विकास का नारा देती है तो मीडिया की उपेक्षा क्यों करती है क्या वह देश के स्वतंत्र नागरिक नहीं है श्री कुशवाहा ने कहा मीडिया के लोगों को विधायिका के साथ जोड़ने के लिए राज्यसभा एवं विधान परिषद में पत्रकार कोटे की प्रत्येक राज्य से दो-दो राज्यसभा एवं प्रत्येक विधानसभा से दो-दो विधान परिषद की सीटे आरक्षित कर पत्रकारों के स्तंभ को मजबूत किया जाना चाहिए।
उपरोक्त अवसर पर कानपुर मंडल एवं झांसी मंडल तथा बांदा मंडल के पत्रकारों ने एक स्वर होकर आवाज बुलंद की उपरोक्त अवसर पर एसोशिएशन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम यादव कानपुर एवं ज्ञानेश्वर कुशवाहा राष्ट्रीय सचिव झांसी तथा कृपा शंकर दुबे राष्ट्रीय सचिव बांदा संजय मौर्य प्रदेश सचिव एवं कानपुर मंडल प्रभारी, बालेंद्र गुप्ता प्रदेश सचिव एवं प्रभारी झांसी मंडल, नंदकिशोर शिवहरे प्रदेश सचिव एवं प्रभारी बांदा मंडल पारस शुक्ला जिला अध्यक्ष कानपुर के साथ कई प्रमुख पत्रकार आयोजन में मौजूद है।