अपनी ‘बसंती’ को पाने के लिए टावर पर चढ़ा कन्नौज का ‘वीरू’

शोले फिल्म के पानी की टंकी वाले सीन से तो आप वाकिफ ही होंगे। जिसमें बसंती से शादी के लिए हां बुलवाने को वीरू पानी की टंकी पर चढ़ गया था और उसकी रजामंदी के बाद ही वह नीचे उतरता है। फिल्म के इस सदाबहार दृश्य की बानगी कन्नौज जिले के गुरसहायगंज में बुधवार को देखने को मिली। इसमें जिले का एक प्रेमी महज इसलिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया ताकि प्रेमिका और उसके स्वजन दाेनों के निकाह को मंजूरी दे दें। हालांकि काफी देर तक युवती के घर वाले इस रिश्ते सहमति से इन्कार करते रहे।

ये है पूरा मामला: अपने साथी से शादी के हां बुलवाने को लोग तरह-तरह के पैंतरे आजमाते हैं। गुरसहायगंज में प्रेमी युवक के द्वारा भी कुछ ऐसा ही किया गया। दरअसल, नगर के मोहल्ला आजादनगर निवासी युवक पड़ोस की एक युवती से प्रेम करता है। जब उसे लगा कि प्रेमिका के घर वाले उसका निकाह कहीं और कर देंगे, तब इस पर वह बुधवार को मोबाइल टावर चढ़ गया। साथ ही प्रेमिका के साथ शादी न होने पर जान देने की बात कहने लगा। शोरगुल सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और जब उन्होंने वजह पूछी तो उन्हें पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है। इस पर काफी देर तक लोगों ने युवक को समझाया और आश्वाशन देकर उसे टावर से नीचे उतारा। इस तरह निकला मामले का हल: युवक को टावर से नीचे उतारने के बाद युवती के स्वजन दोनों को लेकर थाने पहुंचे। यहां पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह ने दोनों पक्षों को समझाया और युवती के घर वालों इस रिश्ते के लिए हामी भरने की सलाह दी। पुलिस और पड़ोसियों की राय सही लगने पर युवती के स्वजन उसके प्रेमी से ही निकाह कराने को राजी हो गए। हालांकि इसके बाद यह वाकया आसपास के मोहल्लों में चर्चा का विषय बना रहा।