कन्नौज। रिमझिम बारिश से कच्चे मकान धड़धड़ाम होकर गिरते दिखाई दे रहे हैं। कच्चे मकान के लिए आफत बनी हुई है। ऐसा ही मामला कन्नौज जनपद के गांव में देखने को मिला। मदर दूध डेयरी में काम कर रहे युवक अपनी गाड़ी लेकर दूध लेने गांव पहुंचा। बारिश के चलते गाड़ी एक जगह खड़ी कर दी। वहां से दूध की कैन लाते समय अचानक दीवाल युवक पर गिर पड़ी। मलबे में दबने से युवक की मौके पर मौत हो गई। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र के गदौरा गांव निवासी अनुज पटेल पुत्र अमर सिंह पटेल कच्ची दीवाल गिरने से मलवे में दबने से मौत हो गई। मृतक युवक दो भाइयों में सबसे छोटा था। मदर दूध डेरी में पिकअप चलकर काम करता था। रोज की तरह आज भी घर से पिकअप लेकर दूध लेने के लिए पास के ही गांव सलेमपुर पट्टी में दूध की कैन लेने पहुंचा। कच्ची दीवाल की मकान से जैसे ही निकला वैसे ही दीवाल भर भरा कर गिर पड़ी। मलबे में दबने से मौत हो गयी। सूचना लगते घर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं इसकी जानकारी राजस्व विभाग व पुलिस को दी।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा