कन्नौज: कार की टक्कर से युवक हुआ घायल

कन्नौज। गुरसहायगंज क्षेत्र के ग्राम राजिलामऊ निवासी अजब सिंह पुत्र स्वर्गीय रूपलाल द्वारा कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है। कि विगत 16 दिसंबर की शाम 4 वजे पर उसका पुत्र हर्षित सिंह अपने साथियों के साथ गुरसहायगंज से कोचिंग पढ़कर वापस आ रहा था। जैसे ही वह चौराहे से थोड़ा आगे महावीर फुटवियर के सामने पहुंचा तभी पीछे से आ रही सफेद रंग की कार ने टक्कर मार दी। जिससे उसका पुत्र हर्षित सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका सीधा पैर फ्रैक्चर हो गया। मौके पर मौजूद पूजा अंकुर शिवम सिंह और अभिषेक आदि लोगों द्वारा उसके पुत्र को नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तब तक वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment