कन्नौज : हर्षवर्धन की कन्नौज में प्रतिमा लगाई जाएगी पूर्व सीएम कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ?

संगम क्षेत्र से महादानी हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाकर बीजेपी के लोगों ने कन्नौज समेत देश के लोगो का अपमान किया है।सपा सरकार आने पर संगम क्षेत्र में ही नहीं बल्कि कन्नौज में भी महादानी की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। यह बात कन्नौज सांसद व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कही।आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ जा रहे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सीएम व कन्नौज सासंद अखिलेश यादव के निकलने की जानकारी होते ही कार्यक्रर्ता एक्सप्रेस वे पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओ को देखकर सासंद ने अपना काफिला रोक लिया। कार्यकर्ताओ ने उनका फूल माला के साथ स्वागत किया।उन्होने बताया कि जो संगम में कुंभ होता है उसे प्रत्येक सरकार भव्य बनाने का काम करती वंहा पर आने वाले सभी साधू संतो का सरकार सम्मान करती और सुविधाए देने का काम करती है।कुंभ जो भी आता वह समार्ट महादानी हर्षवर्धन के दर्शन जरूर करते थे।मगर बीजेपी के लोगो ने महादानी की प्रतिमा संगम क्षेत्र से हटा दी।जब सपा के लोगो ने आवाज उठाई तो बीजेपी के लोगो ने दूसरी जगह लगवा दी। हर्षवर्धन कन्नौज से जुडे हुए थे। बीजेपी के लोगो ने महादानी को हटवाकर कन्नौज समेत अन्य जगह के लोगो का अपमान किया है।सपा सरकार जब आएगी तो संगम में उसी जगह उससे भी भव्य महादानी की प्रतिमा लगवाई जाएगी।उन्होने खाद की कालाबाजारी पर बोलते कहा कि ऊपर से नीचे बीजेपी की सरकार इसके बाद भी खाद की कालाबाजारी हो रही।लोगो को समय पर खाद नही मिल पा रही।बीजेपी के लोग ही खाद की कालाबाजारी करवाने का काम कर रहे।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा