कन्नौज : झूला झूलते समय झूले में फसी चोटी बाल सिर से अलग ?

झूला झूलते समय झूले में सर के बाल फसने से बाल अलग होने का मामला प्रकाश में आया है । गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए ले गए जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर किया ।जनपद कन्नौज के गांव में झूला झूलने गई 15 वर्षीय किशोरी झूला झूलते समय सर के झूले की राड में फंस गए। जिससे उसके सर के बाल उसके सर से अलग हो गए। गंभीर हालत में उसे रेफर किया गया। कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र की माधव नगर कस्बे में रहने वाले धर्मेंद्र की 15 वर्षीय बेटी अनुराधा अपने घर वालों के साथ मेला घूमने गई थी। स्वामी नित्यानंद सेवा समिति की ओर से मेला लगा था इस मेले में अपने परिवार के लोगों के साथ अनुराधा भी घूमने गई थी। झूला झूलते समय अचानक झूले की रात में कर के बाल फंसने से हादसा हो गया। चमडी सहित बाल सर से अलग हो गए। गंभीर हालत में घर के लोग उपचार के लिए प्राइवेट चिकित्सक के पास लेकर जहां गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर किया गया। वही कानपुर चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर किया।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment