कन्नौज : काली नदी में लगातार बढ़ रहा जलस्तर ,घरो में घुस रहा पानी

काली नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे ग्रामीणों के सामने भारी समस्या खड़ी हो गयी है उन्हें अब बाढ़ की चिंता सताने लगी है। मल्लहनपुरवा गाँव में काली नदी पर बने पुल के पास से नदी का बढ़ा जलस्तर इतना बढ़ गया था कि नदी तीन दिनों पूर्व खतरे के निशान को तोड़कर खेतो में बहने लगी थी।नदी फटने से किनारों से फैल कर खेतों में खड़ी फसलों को चपेट में ले लिया था ग्रामीणों ने बताया कि नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे हमारी फसले भी बर्बाद हो जाएगी विकास खंड गुगरापुर के गांव गढ़िया बलीदादपुर सहित मजरों और सौंसरापुर गांव के मजरों व सराय गाँव मे खेतो में काफी भर गया है वही काली नदी के पास के खेतों में जो जलभराव कम होते नही दिख रहा है । गढ़िया बलिदादपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के मार्ग पर जलभराव हो गया है वहीं एकल कक्ष जिसमे आगनवाड़ी केंद्र संचालित था भी चारो तरफ पानी से घिरा नजर आ रहा है। गढ़िया बलीदादपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के मेन गेट के रास्ते को छोड़कर तीनों तरफ जलभराव हो गया है।वहीं जलस्तर बढ़ने से गांव पट्टी मटेहना में भी काली नदी के जलस्तर ने दस्तक दे दी है।ग्रामीणों के अंदर बढ़े जलस्तर को लेकर अपने परिवार सहित पालतू पशुओं के चारे पानी को लेकर चिंता बढ़ गई है।ग्रामीण

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment