कन्नौज: जलभराब की समस्या से ग्रामीण परेशान

जलालाबाद(कन्नौज)जल भराव की समस्या से ग्रामीण परेशान है ।बरसात के दैरान कस्वा में जगह जगह जल भराव लोगो के लिए दिन प्रतिदिन मुसीबत बनता जा रहा है ।भरे हुए पानी से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है ।क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जा रही है लगातार होने वाली बारिश से गलियां पूरी तरह से पानी से भर जाती हैं। जलभराव की समस्या का मुख्य कारण नाला और नालियों की समय पर सफाई न होना है । कस्वा स्थित अनौगी जिला जेल क्रॉसिंग के सामने भारी जलभराव होता है ।आए दिन लोग उसमें गिरते हैं जिसका मुख्य कारण पास में बना हुआ नाला जो कि कई बरसो से साफ नहीं हुआ है । जिसके कारण पूरा क्षेत्र में पानी भर जाता है ।ग्रामीण अर्पित ,विनय ,संजय ,अंकित ,ने बताया कि वह इसकी ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन वह इसकी कोई सुनवाई नहीं करते है ।नाला जाम होने के कारण घरों में पानी घुस जाता है और उसी पानी से होकर सभी को गुजरना पड़ता है ।
ग्रामीणों की शिकायत पर पहुँचे एडीओ

लगातार आ रही जल भराव की समस्या पर विकासखंड जलालाबाद के वीडियो लक्ष्मी राज यादव व पंचायत सचिव प्रमोद यादव ने मौके पर पहुंचकर देखा तो जलभराव की समस्या निकलकर सामने आई ।लक्षमीराज यादव ने बताया कि नाला के ऊपर ग्रामीणों के द्वारा दुकान रखी गयी है उन्हें तीन दिन का समय दिया गया है यदि वह तय समय दिया गया है उन्हें पंचायत की ओर से नोटिस दिया जाएगा यदि वो नही हटाते है तो उन पर कार्यवाही की जाएगी और जल्द ही जलभराव की समस्या को समाप्त किया जाएगा

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा