कन्नौज। पिछले दिनों हुई तेज बारिश से बिजली आपूर्ति ठप्प होने से ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर लट्ठा सही कराई जाने की मांग की है। पाच दिन से टूटा पडा ग्यारह हजार का हाईटेंशन पोल को लेकर बिजली न आने से परेशान ग्रामीणों ने अपनी शिकायत अधिकारीयों से की लेकिन सुनवाई न होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सही कराए जाने की मांग की है। खढनी क्षेत्र के ग्राम सरैया में पिछले दिनों हुई बारिश में 11हजार का पुल जो झुक कर नीचे गिर गया । जिससे 5 दिन से बिजली ना आने से ग्रामीणों ने जिसकी शिकायत पोर्टल 1912 से लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से की। लेकिन अभी तक लाइन को सही नहीं किया गया। वहीं टूटे पोल से गांव के कई घरों के सामने दरवाजे पर लाइन लटक रही है । जिससे लोग डर-डर के निकल रहे हैं। ग्रामीणों ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन कर सही कराए जाने की मांग उठाई है। बड़े चौहान , अशोक चौबे ,इंद्रेश कठेरिया , जहान सिंह,पन्ना लाल, सनी ,कुलदीप कठेरिया आदि गांव के लोग मौजूद रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा