कन्नौज। गांव में गस्त ना होने से ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की। कन्नौज के खढनी चौकी क्षेत्र मे मवेशी चोरों से दहशत में ग्रामीण इससे पहले आसपास के गांव मुर्रा शरिफपुर कुतुबपुर बझेडी में हो चुकी है। वारदातें 15 दिन पहले मुर्रा में बलराम दुबे पुत्र श्री कृष्णा दुबे की भैंसे चोरी करने आए चोरों व बलराम में मारपीट भी हुई थी। जिससे बलराम घायल हुए थे । बलराम की चीखपुकार सुन ग्रामीण जाग गए। ग्रामीणों को आता देख कर घायल बलराम को छोड़कर भाग गए थे । वही मुखड़ा गांव निवासी अखिलेश कुमार ने बजाया कि बीती रात गांव में अंबेडकर प्रतिमा के पास मेरा एक निजी मकान है । वहीं बरामदे में ओमनी कार खडी थी । वही चोरो ने जिसका लॉक खोलते समय पास में लेटे युवक अखिलेश कुमार की आंख खुलने पर वह शोर मचा दिया। जिससे ग्रामीण एकत्रित हो गये। ग्रामीणों को आता देख चोर भाग गए थे। वहीं दूसरी घटना वीरेंद्र सिंह ने बताया रात को आए चोरों द्वारा मेरी भैंस खोलने का प्रयास किया गया। मेरी पत्नी ने किसी प्रकार जानकारी हुई उन्होंने शोर मचाया तो हम सब परिवार के लोगो आता देख भाग खड़े हुए। वही ग्रामीणों ने बताया गांव में रात के समय गस्त का कोई प्रबंध नहीं है। जैसे हम सब लोग चोरों की दहशत से रात भर जागते हैं। वही ग्रामीणों ने गांव में गस्त की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा