कन्नौज : घर घर विराजे विध्नहर्ता, मंगलमूर्ति मोरिया का गूंजा जयघोष

जलालाबाद कन्नौज । कस्वा जलालाबाद के मोहल्ला पठकाना में बप्पा को गणेश चतुर्थी के दिन हर्षोल्लास के साथ विराजमान किया गया है जिसमे गणेश महोत्सव सेवा समिति की ओर से आरती भजन संध्या का विधिबत इंतजाम किया गया है। दस दिनों तक गणेश पंडालों में भगवान की स्थापना के लिए डीजे और ढोल-धमाके के साथ सायं सात बजे उन्हें पंडालों में लाया गया था । स्थापना के बाद शनिवार रात्रि आठ तीस बजे सभी जगहों पर गणेश जी की आरती की गई। स्थापना का आज तृतीय दिवस है जिसमे सैकड़ों श्रद्धालु पहुँचकर संध्या आरती कर प्रसाद ग्रहण किया आरती के बाद नन्हे मुन्हे बच्चो के द्वारा मनमोहक झाँकियों का प्रदर्शन किया गया लोगो ने छात्रों के द्वारा किये गए कार्यक्रमो को काफी सराहा ।गणेश महोत्सव समिति के द्वारा यह 8वां गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमे नवयुवक बढ़चढ़कर कार्यक्रमो में हिस्सा ले रहे है । बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। साथ ही घर-घर भी गणेश जी की आरती की गई। बच्चों में गणेश जी के विराजमान होने पर काफी उत्साह देखने को मिला। समिति के अध्यक्ष रंजीत चौरसिया ने बताया कि बप्पा के महोत्सव को हम प्रतिबर्ष एक नया स्वरूप प्रदान करेंगे।हालाँकि भक्तों की काफी मात्रा बढ़ जाती है जिसको लेकर प्रतिबर्ष कार्य किया जा रहा है और यह नन्हे बच्चे जो कार्य करते है उसकी हम काफी सराहना भी करते है। इस मौके पर अवनीश पाठक ,ब्रह्माशंकर पाठक ,सौरभ पाठक,सचिन पाठक ,गौरव ,गौतम,विभु ,रणजीत ,गोविंद ,शिवम ,सहित कई लोग मौजूद रहे । स्थापना के तृतीय दिवस में कार्यक्रम के दौरान माता पार्वती व भगवान श्री कृष्ण व राधा के द्वारा मनमोहक झाँकियों का प्रदर्शन किया गया समिति के पदाधिकारियों ने मंच को काफी अच्छे ढंग से सजाकर भगवान के नृत्य को और उनकी रास को जनता के सामने कथा के रूप में प्रदर्शित किया भगवान शंकर व पार्वती की झाँकी में भक्तों ने काफी सराहा ।आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ ।पदाधिकारी सौरभ पाठक ने बताया कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा रहा है और सभी लोग काफी सहयोग प्रदान कर रहे है ।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा