कन्नौज : अज्ञात चोरों ने घर में लगा जंगला तोड़कर जेवरात समेत नगदी की पार ?

हसेरन। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर दीवाल में लगे जंगले को हटाकर कमरे में घुसकर लाखों के जेवरात समेत नगदी की चोरी कर घटना को अंजाम दिया। सुबह होने पर घर के लोगों ने देखा कमरे की अलमारी बक्सा खुला पड़ा देख इसकी सूचना यूपी 112 व चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फोटो खगानले लगी। कस्बा हसेरन के नगरिया मोहल्ला निवासी नीरज मिश्रा पुत्र राज नारायण उर्फ रंजन मिश्रा के घर में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने धाबा बोल दिया। पीछे दीवाल में लगे जंगली को हटाकर कमरे में घुस गए। जंगले के पास रखी अलमारी को खोलकर जेवरात की चोरी की। वही बक्से में रखे जेवरात को लेकर उस मकान से 100 मीटर की दूरी पर किसान सेवा सहकारी समिति की बाल बाउंड्री के पास बक्से में रखे जेवरात को निकालकर छोड़कर भाग निकले। घर के लोग दूसरी मंजिल के छत पर सो रहे थे। सुबह होने पर जागे और झाड़ू लगाते समय अचानक कमरे की तरफ गए तो देखा कमरे का सामान बिखरा पड़ा देखा अलमारी खुली देख चोरी की सूचना अप 112 ब चौकी पुलिस को दी। चोरी की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। नीरज मिश्रा के बड़े बेटे दीपांशु ने जानकारी देते हुए बताया एक हर चूड़ी सेट कर अंगूठी दो कमर पेटी मंगलसूत्र पायल समेत करीब 65 हजार रुपए की चोरी अज्ञात चोरों ने की है। चोरी की घटना से कस्बे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने मैन मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे खगालने लगी। अज्ञात चोरों द्वारा कस्बा में चोरी की घटना से हड़कंप रहा।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment