हसेरन। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो वाईको में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार पूर्व दरोगा खुशीपाल सिंह भदौरिया जो 2 महीने पहले थाना सौरिख से सेवा निवृत हुए थे । किसी काम से नादेमऊ आए थे। वापस जाते समय शाम 7 बजे के करीब दरोगा की बाइक में टक्कर मार दी । तथा अनियंत्रित होकर दूसरी बाइक में टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया । अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर लगने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया। नादेमऊ के किशनपुर गांव के सामने की घटना है। वही मौका पाकर ट्रैक्टर भागते हुए आगे चल रहे बाइक सवार को टक्कर मारी। बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। आलू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली सहित सड़क के नीचे खंदक में पलट गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। वहीं इसकी सूचना एंबुलेंस को दी। काफी समय बीतने के बाद नहीं पहुंची एंबुलेंस तो वहीं घायल दरोगा खुशीपाल भदौरिया निवासी इटावा को उपचार के लिए प्राइवेट वाहन से सैफई ले गए। आधे घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस तब तक अन्य दोनों घायल बाईक सवार अर्जुन उर्फ सोनू पुत्र अरविंद प्रताप , सत्यम दुबे पुत्र अशोक दुबे निवासी ग्राम मढपुरा को भी परिजन निजी वाहन से मेडिकल कालेज तिर्वा ले गए किसी कार्य से सौरिख गए हुए थे। वहां से वापस आते समय हादसा हुआ जिसमें सत्यम की हालत गंभीर को देखते हुए कानपुर रेफर किया गया। घटनास्थल से ट्रैक्टर सहित आलू के पैकेट भी गायब हो गए। चौकी पर तैनात सिपाही निक्की ने समझदारी का परिचय देते हुए प्राइवेट वाहन से पूर्व दरोगा को अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में जब नादेमऊ चौकी इंचार्ज राजकुमार गौतम से फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा