छिबरामऊ कन्नौज। पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद के निर्देशन में कस्बा छिबरामऊ में टीएसआई अरशद अली द्वारा यातायात जागरूकता एवं चेकिंग अभियान लगभग एक माह से लगातार चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत टीएसआई द्वारा फर्रुखाबाद चौराहा,पश्चिमी बाईपास विशुनगढ़ रोड पर यातायात जागरूकता/चेकिंग अभियान चलाया गया। टीएसआई ने वाहन चालकों को निर्देशित किया कि वाहन में निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को कदापि ना बैठाये।वहीं उन्होंने आमजन से अनुरोध किया की दुर्घटनाओं से बचने के लिए मासूम/नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने को कदापि ना दें,हमेशा हेलमेट लगा कर चले,फोर व्हीलर पर सीट बेल्ट लगा कर चलें। तेज गति में वाहन न चलाएं,नशे की हालत में वाहन न चलाएं,वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कदापि न करें। टीएसआई ने बताया उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए एमबी एक्ट के अंतर्गत अलग-अलग धनराशि से चालान की प्रक्रिया है यदि कोई उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो एमबी एक्ट के अंतर्गत उस पर जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा। साथ ही वाहन को सीज भी करने की कार्रवाई की जाएगी।टीएसआई ने बताया कि पुलिस अधिकारी के मांगने पर वाहन चालक अपना ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के कागजात हार्ड कापी के स्थान पर डीजी लाकर और एम परिवहन ऐप में भी दिखा सकते है जो हार्ड कॉपी के रूप में मान्य होंगे।इस अभियान में होमगार्ड ओम सरन,रामेंद्र कुमार, पीआरडी विकास पाण्डे ,बलराम आदि उपस्थित रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा