कन्नौज:राष्ट्रीय अध्यक्ष पेजा एवं प्रधान संपादक सहानुभूति समाचार पत्र समूह का 14 से 18 अगस्त 2024 तक का भ्रमण कार्यक्रम।

(द दस्तक 24 न्यूज़) , राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा 14 अगस्त 2024 को मल्लावां नगर हरदोई से शाम 3:बजे बाई रोड कन्नौज प्रस्थान करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी 14 अगस्त 2024 को रेलवे स्टेशन कन्नौज आगमन के बाद बाई ट्रेन शाम 4: बजे मथुरा प्रस्थान करेंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष जी 14 अगस्त 2024 को रात्रि 9: बजे रेलवे स्टेशन  मथुरा आगमन  वहां से बाई कार रात्रि में मथुरा 15 एवं 16 अगस्त 2024 तक ठहरेगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष जी 15 अगस्त 2024 को प्रातः 9 बजे श्री कृष्ण भूमि पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण के दरबार में माथा टेकेगे एवं बांके बिहारी जी के दर्शन करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी 15 अगस्त 2024 को श्री लोकेंद्र गौतम सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी भारत एवं श्री संतोष कुमार शर्मा जी जिला अध्यक्ष प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन मथुरा तथा श्री अमित गौतम ब्यूरो चीफ सहानुभूति मथुरा के साथ शाम 4:बजे बैठक करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी 16 अगस्त 2024 को प्रातः 7 बजे मथुरा जंक्शन से बाई ट्रेन रिंगस जंक्शन श्री खाटू श्याम बाबा के लिए राजस्थान प्रस्थान करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी 16 अगस्त 2024 को बाई ट्रेन श्री खाटू श्याम महाराज राजस्थान 2: बजे पहुंचेंगे जहां श्री खाटू श्याम महाराज के दर्शन करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी 17 अगस्त 2024 को प्रातः 6: बजे बाई रोड जयपुर रेलवे स्टेशन राजस्थान प्रस्थान करेंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष जी 17 अगस्त 2024 को श्री खाटू श्याम महाराज जी के दरबार से बाई रोड जयपुर रेलवे स्टेशन राजस्थान 10: बजे आगमन के बाद श्री एसके शर्मा राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी राजस्थान एवं मध्य प्रदेश प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे तत्पश्चात 17 अगस्त 2024 को  श्री मेहंदीपुर बालाजी बाबा जी के दर्शन हेतु 10 बजे प्रस्थान करेंगे वहां से बंदी स्टेशन से श्री मेहंदीपुर बालाजी दरबार पहुंचकर माथा टेकेगे। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी 17 अगस्त 2024 को शाम 9 बजे बादी स्टेशन भरतपुर राजस्थान से कन्नौज के लिए प्रस्थान करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी 18 अगस्त 2024 को प्रातः 7: बजे कन्नौज स्टेशन पहुंचेंगे वहां से बाई रोड मल्लावा हरदोई प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी मीडिया को बाबूराम सिंह सचिव एवं कार्यालय प्रभारी पेजा  भारत कैंप कार्यालय-कोनेश्वर चौराहा चौक लखनऊ उत्तर प्रदेश ने दी।