काली नदी में डूबे बालक का दूसरे दिन भी नहीं चल सका पता तलाश जारी
कन्नौज। गांव के पास काली नदी के पुल पर बैठे बालक का संतुलन बिगड़ने से नदी में गिर कर डूब गया। सोमवार से डूबे बालक की तलाश की जा रही है। आज मंगलवार सुबह से ही 12 वाहिनी पीएसी फ्लड कंपनी ने करीब नदी में 22 किलोमीटर तक स्टीमर चला कर बालक को खोजने का प्रयास किया। लेकिन कहीं भी बालक का पता ना चल सका। कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गुगरापुर के गांव फराहरन गांव निवासी 12 वर्षीय भूरा पुत्र रामू अपनी बहन के घर तालग्राम क्षेत्र के इंदुईया गांव मे घूमने आया था। सोमवार दोपहर बाद गांव के पास काली नदी के पुल पर बैठा था। तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से नदी में गिर गया। बालक के गिरते ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। वही आज 12 बहिनी पैक फ्लड कंपनी ने करीब नदी में स्टीमर चला कर 22 किलोमीटर तक सफर तय कर बालक की तलाश की। लेकिन नदी में डूबे बालक का पता ना चल सका।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा