कन्नौज: मुख्यमंत्री पुरस्कार मिलने के बाद विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य का हुआ दिव्य एवम भव्य स्वागत


आज दिनांक 06.09.2024 दिन शुक्रवार को शाम 5 बजे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा कन्नौज के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार मिश्रा जी को शिक्षक दिवस पर मुख्य मंत्री अध्यापक पुरस्कार प्राप्त होने के बाद प्रथम बार विद्यालय पहुंचने पर उनका विद्यालय परिवार के आचार्यों एवम प्रबंध समिति के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के मुख्य द्वार पर विद्यालय के सभी आचार्य अपने पुरस्कृत प्रधानाचार्य जी के स्वागत के लिए पहले से ही स्कूल मार्ग को फूलों से सजाकर अपनी पलके बिछाकर स्वागत के लिए तैयार खड़े थे । जैसे ही प्रधानाचार्य जी का आगमन हुआ सभी उन पर पुष्प वर्षा करने लगे । विद्यालय के अध्यक्ष श्री डॉ के पी विश्वास, कोषाध्यक्ष श्री नरेश गुप्त जी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री सर्वेश जी ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया । इसके पश्चात वरिष्ठ आचार्य श्री अनंत राम जी , श्री वीरेश जी , श्री सुशील त्रिपाठी जी सहित सभी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री नरेश गुप्त जी ने प्रधानाचार्य जी को मिठाई खिला कर शाल ओढ़ाकर व वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार मिश्रा को गत वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। कल शिक्षक दिवस के अवसर पर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में उनको सम्मानित किया। सम्मान में 25 हजार रुपये की धनराशि, प्रशस्ति पत्र, माता सरस्वती की प्रतिमा प्रदान की गई। इसके साथ ही शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। वर्ष 2020 में श्री अनिल कुमार मिश्रा जी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हुए। अपने कुशल नेतृत्व में विद्यालय निरंतर बोर्ड परीक्षा की प्रदेश मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है। इस वर्ष 16 छात्रों ने प्रदेश मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर पूरे जनपद के साथ प्रदेश को गौरवान्वित किया है। जिसका श्रेय प्रधानाचार्य जी के कुशल मार्गदर्शन को जाता हैं । प्रधानाचार्य जी के पुरस्कृत होने से से पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल है। प्रबंध समिति सहित सभी ने प्रधानाचार्य जी की इस उपलब्धि पर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment