कन्नौज: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुयी


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन बैंक शाखााओं में आधार की प्रक्रिया बाधित है, वहां कार्य प्रारम्भ किया जाये। उन्होेने 13993 किसान के्रडिट कार्ड के सापेक्ष 8463 रेन्युअल कार्ड एवं 5530 नये कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी लानेे के निर्देश दिये। उन्होने 6 बैंक लिंकेज के सापेक्ष 03 की उपलब्धि, 03 स्वरोजगार ऋण (समूह) के सापेक्ष 02 की उपलब्धि, 22 स्वरोजगार ऋण (एकल) के सापेक्ष 19 की उपलब्धि एवं 30 स्वयं सहायता समूह गठन के सापेक्ष 19 की उपलब्धि पाये जाने पर निर्देश दिये लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत उपलब्धि की जाये। उन्होने निर्देश दिये कि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक के 166, भारतीय स्टेट बैंक के 08, बैंक आॅफ इंडिया के 6, बैंक आॅफ बड़ोदा के 7 लंबित आवेदन आदि बैंको द्वारा जो आवेदन लंबित है उन्हें समय सीमा के अन्दर निस्तारण किया जाये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि मिल्क प्रोडक्शन बढ़ाने हेतु फाइनेंसन प्लान बनायें और गौ पालन, भैंस पालन आदि योजनाओं से लोगो को लाभान्वित किया जाये। पूरी टीम के साथ कार्य करें, अधिक से अधिक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें, जिससे लोग योजनाओं का लाभ ले सके।
श्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, एन0यू0एल0एम0,एस0एस0जी0 सी0सी0एल0, किसान क्रेडिट कार्ड एवं आर्सेटी आदि बिन्दुओ पर गहनता से समीक्षा करते हुये कहा कि जितना बैंकों के द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया उस लक्ष्य में ठहराव न हो। बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबंधित विभागों के माध्यम से भेजी जाने वाली लोन पत्रावलियों को निर्धारित समयबद्धता के साथ निस्तारित किया जाये। जरूरतमंद को शीघ्र लोन मिलना चाहिए। उन्होने निर्देश दिये संबंधित विभागो में जो योजनाये संचालित है, लोगो की फाइलें पेंडिंग मे न रखी जाये, उन्हे बैंको में ससमय से भेजा जाये जिससे शीघ्र लोन स्वीकृति हो और बेरोजगार लोगो को रोजगार प्राप्त हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम श्री राजकुमार लोधी, एलडीएम सहित संबंधित अधिकारी एवं बैंको के बैंक शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
———–जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित———–
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment